Students suspended for offering prayers for Mannan Wani | आतंकी मन्नान के लिए AMU में नमाज क्यों?

2018-10-12 1

कल हंदवाड़ा में मारे गए हिजबुल आतंकी और AMU के स्टूडेंट रह चुके आतंकी मन्नान वानी के लिए नमाज पढ़ने की कोशिश हुई. बताया जा रहा है कि ए एम यू में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों ने मन्नान बानी के मारे जाने के बाद नमाज पढ़ना चाहा. जिसके बाद यूनिर्विसिटी में बवाल मच गया. कुछ लोगों ने छात्रों को नमाज पढ़ने से रोका तो हंगामा शुरु हो गया. मन्नान वानी के लिए नमाज करने जुटे छात्रों ने मीडिया वालों से बदसलूकी तक की. हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद AMU प्रशासन ने तीन छात्रों को सस्पेंड कर दिया है.